उनसे आज फिर बरसो बाद दोस्ती का आगाज़ हुआ है
ऐसा लगता है,कि जिन्दगी में कुछ खास हुआ है
हमारे दिल में रहते थे, वो हमेशा से ही अपने बन कर
लेकिन आज बरसो कि, उलझनों और नाराजगियो का पर्दा साफ़ हुआ है
ऐसा लगता है-----------
अब न कभी उनसे हमारा गिला हो , न नजर लगे हमारी दोस्ती को किसी कि
यही हमारी और से एक बार फिर ,खुदा के कदमो में इल्तलहा हुआ है
ऐसा लगता है---------