Monday, April 23, 2012

बरसो बाद दोस्ती का आगाज़ हुआ

उनसे आज फिर बरसो बाद दोस्ती का आगाज़ हुआ है 

ऐसा लगता है,कि जिन्दगी में कुछ खास हुआ है 

हमारे  दिल में रहते थे, वो हमेशा से ही अपने बन कर 

लेकिन आज बरसो कि, उलझनों और नाराजगियो का पर्दा साफ़ हुआ है     

ऐसा लगता है-----------

अब न कभी उनसे हमारा गिला हो , न नजर लगे हमारी दोस्ती को किसी कि

यही हमारी और से एक बार फिर ,खुदा के कदमो में इल्तलहा हुआ है

ऐसा लगता है---------